
Pratapgarh News- थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय ने थाना प्रभारी लीलापुर के साथ थाना परिसर में पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों और कस्बों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण कराया।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, घरेलू हिंसा, आपसी झगड़े और सरकारी योजनाओं से संबंधित मामलों में आए फरियादियों की समस्याओं पर अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित समाधान पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों के समाधान में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर थाना प्रभारी लीलापुर ने बताया कि थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और जो मामले राजस्व विभाग या अन्य शाखाओं से जुड़े हैं, उन्हें समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारित किया जा रहा है।
थाना परिसर में आयोजित इस जनसुनवाई में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, बीट अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं और पुलिस अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने पर संतोष व्यक्त किया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री बृजनन्दन राय ने जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से कहा कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा छोटी-छोटी बातों को विवाद में न बदलने दें। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जनसुनवाई की शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए और हर फरियादी को समय पर निस्तारण की जानकारी दी जाए।
रिपोर्ट — उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता,
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़