Sonbhadra news: छेड़खानी और छीनैती करने वालो से पुलिस की हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Sonbhadra news: जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास गुरुवार की शाम पुलिस ने छेड़खानी और छिनैती के तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपियों को दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें मवडीजल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से छिनैती के सात हजार रुपये और तीन मोबाइल , तीन तमंचा, तीन खोखा व तीन कारतूस बरामद हुआ है।

सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार की शाम बाइक सवार भाई व चचेरी बहन से छेड़खानी व छिनैती करने के आरोपी गुरुवार की शाम टोल प्लाजा के आगे टावर के पास पुनः किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो आरोपी पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ने टीम का नेतृत्व करते हुए सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बचाव में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशो के पैर में गोली है,जिन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पुलिस ने मुठभेड़ में चंद्रभूषण खरवार, निवासी लोढ़ी, अजय कुमार उर्फ राहुल, निवासी काशीराम आवास व अगस्त उर्फ आजाद, निवासी सोमनाथ मंदिर के पास कोलान बस्ती अशोकनगर, थाना राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर लिया। मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश नन्दन निवासी बढ़ौली फरार हो गया। आरोपियों के पास से तीन तमंचा, तीन कारतूस, दो घटना में लूटी हुई मोबाइल व लूट के सात हजार रुपये बरामद कर लिया।

वही मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करते हुए घटना की पूरी जानकारी लिया।

Sonbhadra news: also read- West Bengal: बर्दवान में युवतियों से अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली पर कल 08अक्टूबर को अजीत पाल ने तहरीर दिया था कि चचेरी बहन को दवा दिलवा कर बाइक से लौटते समय लोढ़ी टोल प्लाजा के पास शौच के लिए रुका था तभी पहाड़ की तरफ से आये चार लोगों ने चाकू की नोक पर मोबाइल फोन , दस हजार रुपये और बहन के गले से सोने की चेन व उसकी मोबाइल छीनने का साथ ही उसके साथ छेड़खानी किया था। इस घटना को लेकर आज कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टोल प्लाजा के पास सीओ नगर , महिला थाना प्रभारी की टीम की बदमाशो से मुठभेड़ हुई।जिसमें तीन बदमाश को पैर में गोली लगी है ,इनके पास से मोबाइल, 7 हजार रुपये, तमंचा बरामद हुआ है।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button