
Pratapgarh news: उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस (मध्य जोन) के नव-नियुक्त महासचिव करुण पाण्डेय “बिन्नू भईया” ने प्रदेश अध्यक्ष बृज मौर्या के साथ राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने स्मृति चिन्ह के साथ किसान कांग्रेस का प्रतीक चिन्ह “हल” भेंट कर किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
प्रमोद तिवारी ने जताई चिंता
बैठक के दौरान प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ सहित पूरे प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा:
“जब किसानों को पानी की जरूरत होती है, तब नहरें सूखी रहती हैं। खाद और बीज की मांग के समय समितियों में उपलब्धता नहीं होती। और जो बीज आता है, उसकी गुणवत्ता इतनी खराब होती है कि किसान उसे खेत में बोने से कतराते हैं।”
कर्ज और आवारा पशुओं से परेशान किसान
किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय क्वार्डिनेटर डॉ. आर.सी. पांडेय ने मौजूदा सरकार को किसानों की बदहाली का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा:
“किसान दिन-ब-दिन कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है। सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। आवारा पशु उनकी फसलें बर्बाद कर रहे हैं और कई किसान इन पशुओं के हमले में घायल होकर जान गंवा रहे हैं।”
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: किसानों की समस्याओं पर लखनऊ में हुई अहम बैठक, करुण पाण्डेय “बिन्नू भईया” ने प्रमोद तिवारी को भेंट किया किसान प्रतीक ‘हल’
बैठक में मौजूद प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी सिंटू मिश्रा, मुन्ना यादव, लल्लू पाल और लव त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़