
Sonbhadra news: जनपद पुलिस ने मिले एक अज्ञात युवती व नर कंकाल के शव का सनसनीखेज खुलासा किया है। 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में मिली अज्ञात युवती की लाश ने जिस रहस्य को जन्म दिया था, अब उससे पर्दा उठ चुका है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।
‘झूठी शान’ में डूबे उस समाज की सच्चाई है जहां प्यार को इज़्ज़त की दुश्मनी मान लिया जाता है। पांच भाईयों ने बहन और उसके प्रेमी की हत्या करके शव को जनपद के जंगल मे ठिकाने लगाया। इन हत्यारे भाईयों ने पहले बहन और उसके प्रेमी को गुजरात से ट्रेन द्वारा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लाया और बिहार से पिकअप लेकर आये सभी भाईयों ने मिलकर हत्या कर दिया और जनपद के जगंल में शव को ठिकाने लगा दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 24 सितम्बर को युवती के शव और 06 अक्टूबर को मिले मानव कंकाल का मोतीपुर थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार के मुन्नी गुप्ता और दुखन्न साव के रूप में हुई है। दोनो प्रेमी प्रेमिका थे और घर से भाग कर गुजरात मे शादी कर लिया गया, भागकर शादी करना मुन्नी के पांच भाईयों को पसन्द नही था। गुजरात मे रह रहे मुन्नी के दो भाइयों ने धूमधाम से शादी करने की बात कह कर दोनो बहन और उसके प्रेमी को ट्रेन से मीरजापुर उत्तर प्रदेश लाये। यहाँ से बिहार से पिकअप लेकर आये अन्य भाईयों ने दोनो को घर ले जाने के नाम पर सोनभद्र जनपद के जंगल मे हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। इस मामले में दो भाइयों को पिकअप सहित गिरफ्तार किया गया है शेष तीन भाइयों को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी है।
चार राज्यो को जोड़ने वाला जनपद सोनभद्र का अब हत्या कर शव को छिपाने सबसे सुरक्षित जोन बन गया है। ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये है। बिहार राज्य की रहने वाली मुन्नी गुप्ता का प्रेम सम्बन्ध गांव के ही दुखन्न से था जिससे वह घर से भागकर गुजरात मे शादी कर लिया। मुन्नी के भागकर शादी करने की बात घर वालो को खासकर उसके पांच भाईयों को रास नही आया। इस घटना को अंजाम देने के लिए पांचो भाईयों ने योजना बनाया और गुजरात मे पहले से ही रह रहे दो भाइयों से दुखन्न और मुन्नी से सम्पर्क कर धूमधाम से करने की बात कह कर ट्रेन से यूपी के मिर्जापुर लाये। यहाँ पहले से ही योजना अनुसार पिकअप लेकर खड़े थे। इसके बाद सभी पिकअप से घर बिहार के लिए चले और सोनभद्र जनपद के हाथीनाला के पास शौच के बहाने रुके। इस दौरान सभी भाईयों ने योजना के अनुसार मुन्नी और दुखन्न कि हत्या कर दिया। इसके बाद मुन्नी का शव हाथीनाला क्षेत्र के खोखा गांव के जंगल मे तो दुखन्न का शव दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी जंगल मे फेंक दिया। पुलिस ने 24 सितम्बर को मुन्नी का शव बरामद किया जबकि 06 अक्टुबर को दुखन्न के शव कंकाल बरामद हुआ था। पुलिस ने दुखन्न के कंकाल को डीएनए के लिए भेज दिया है।
24 सितंबर की सुबह हाथीनाला थाना क्षेत्र का वही घना जंगल, जहां ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा था। चेहरे पर खून, शरीर पर गोली के निशान, और चारों तरफ पसरा सन्नाटा। तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह कहानी सिर्फ़ एक हत्या की नहीं,बल्कि प्यार, धोखे और साज़िश की है। इस रहस्यमयी हत्या के पीछे ‘ऑनर किलिंग’ की बू आ रही है और अब पुलिस जांच ने भी उस शक को हक़ीक़त में बदल दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृत युवती और युवक दोनों बिहार नौबतपुर जिला पटना के रहने वाले थे।दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। घरवालों की बंदिशों से तंग आकर दोनों गुजरात भाग गए
और वहीं शादी भी कर ली। मगर लड़की का परिवार इसे अपनी ‘शान पर धब्बा’ मानता था। और फिर शुरू हुई वो साजिश जो आखिरकार ‘प्यार’ की कब्र पर जाकर खत्म हुई।
पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई ने बहन को फोन कर भरोसे में लिया कहा कि अब सब ठीक है, घर लौट आओ, तुम्हारी शादी उसी प्रेमी से करा देंगे। अपनों के इस झूठे भरोसे पर यक़ीन कर लड़की अपने प्रेमी के साथ मिर्जापुर आ गई। वहीं से दोनों को चार पहिया वाहन में बैठाकर सोनभद्र की ओर लाया गया। लेकिन यह सफर प्यार का नहीं, बल्कि मौत की ओर बढ़ता हुआ रास्ता था।
जैसे ही गाड़ी बरकछा मोड़ के पास पहुंची, पहले से तय योजना के तहत एक और युवक को गाड़ी में बैठाया गया। थोड़ी दूरी तय करते ही, हाथीनाला के पास दोनों को गोली मार दी गई। युवती की लाश को हाथीनाला के जंगल में फेंक दिया गया और युवक के शव को दुद्धी थाना क्षेत्र के जंगल में ठिकाने लगा दिया गया। तीन राज्यों — बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश से जुड़ी इस हत्या की कहानी अब एक ‘ऑनर किलिंग’ के रूप में सामने आई है।
गुजरात में युवक के भांजे ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो सोनभद्र पुलिस की जांच ने उस रिपोर्ट से धागे जोड़ने शुरू किए।
सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर एसओजी और हाथीनाला पुलिस ने सच्चाई तक पहुंच बना ली। आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो मृत युवती के सगे भाई है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका की हत्या ‘ऑनर किलिंग’ का मामला है। पुलिस ने दो गिरफ्तारिया की हैं और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह मामला न सिर्फ़ तीन राज्यों को जोड़ता है बल्कि समाज के उस क्रूर चेहरे को भी सामने लाता है, जहां प्यार को इज़्ज़त की दुश्मनी समझा जाता है। 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र में मिली युवती की हत्या के मामले का आज खुलासा किया गया है। यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है। दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं, शेष की तलाश की जा रही है। सोनभद्र का यह केस सिर्फ़ एक ऑनर किलिंग’ नहीं बल्कि समाज के उस सवाल का आईना है जहां प्यार करने की सजा आज भी मौत है।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: चार पशु तस्कर मौके से हुए फरार, 14 गौवंश, तमंचा व कारतूस बरामद
इन हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह, उप निरीक्षक राजेश जी चौबे, उप निरीक्षक बृजेश दुबे, उप निरीक्षक मोहन सिंह, उप निरीक्षक राज नारायण यादव, मनोज कुमार, प्रकाश सिंह, लालजी यादव, सतीश कुमार सिंह, शिवम मौर्या, अनुराग कुमार , रितेश पटेल, अजीत कुमार, अजीत यादव, प्रेम प्रकाश व सत्यम पाण्डेय शामिल रहें।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र