
Pratapgarh News-दिनांक 06.10.2025 को थाना जेठवारा क्षेत्र में रविंद्र कुमार सोनी ने सूचना दी थी कि एजिका गांव से कुर्रई की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते में अपाचे सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके बैग को वाहन की डिग्गी से निकाल लिया। बैग में पायल, बिछिया, अंगूठी, चांदी की नाक की पुल्ली और सोने का लॉकेट था। पैसे और मोबाइल नहीं लिए गए। उक्त घटना में थाना वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-237/25 धारा 309(4) बनाम अपाची सवार 03 व्यक्ति अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 07.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी जेठवारा श्री सुभाष यादव के नेतृत्व में थाना जेठवारा पुलिस एवं SWAT/सर्विलांस टीम द्वारा आरोपी व वादी 1-रविंद्र कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी कटरा गुलाब सिंह पुर वैष्णव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व 2-अशोक कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी कटरा गुलाब सिंह पुर वैष्णव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- रविंद्र कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी कटरा गुलाब सिंह पुर वैष्णव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
2-अशोक कुमार सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी निवासी कटरा गुलाब सिंह पुर वैष्णव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस द्वारा त्वरित जांच और साक्ष्य संकलन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह घटना वादी द्वारा स्वयं अपने भाई के साथ मिलकर कराई गई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया। जांच में यह भी पता चला कि वादी आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण यह षड्यंत्र रचा था । वादी ने बताया कि मेरे साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई है। मेरा कुछ लेन देन बाजार में उधार था जिसका पैसा लोगो द्वारा लगातार वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था । इसी बात से बचने के लिए मेरे द्वारा झूठी लूट की साजिश रची गई थी।
बरामदगी विवरण-
01बैग मय सामान बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
व0उ0नि0 बलराम सिंह मय हमराह उ0नि0 राजीव वर्मा, का0 अनुराग शुक्ला, का0 अर्पित त्रिपाठी, का0 मनीष, का0 पुष्पेंद्र, म0का0 छाया सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक अमित कुमार चौरसिया, Hc धनंजय राय, C अरविंद दुबे, C श्रीराम सिंह, C जागीर सिंह, C आशुतोष पांडे, hc मोहित राज यादव, चालक राजेंद्र कुमार जनपद प्रतापगढ़ ।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए प्रेस वार्ता आयोजित
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़