
Guwahati news: असम के लोकप्रिय गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग की सिंगापुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत की जांच में नया मोड़ आ सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को जानकारी दी कि जुबीन के अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद आठ लोगों में से एक रूपकमल कलिता आज सीआईडी के विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय जुबीन गर्ग की डूबने से मौत हुई थी, उस समय कलिता नौका पर मौजूद थे। उन्होंने जांच में सहयोग की पुष्टि की है और उनके आज गुवाहाटी पहुंचने की उम्मीद है।
बाकी सात लोगों ने नहीं दिया जवाब
मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी बताया कि सिंगापुर में मौजूद बाकी सात लोगों ने अभी तक जांच दल द्वारा भेजे गए समन का कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा, “हम उन पर दबाव बनाए रखेंगे। वे जितनी जल्दी आएंगे, हम उतनी ही जल्दी जांच पूरी कर पाएंगे।”सरमा ने उम्मीद जताई कि कलिता के सहयोग से अन्य लोग भी आगे आएंगे। “हमारा मानना है कि अगर एक आएगा, तो बाकी भी आएंगे।”
असम पुलिस सिंगापुर नहीं जाएगी
जब पूछा गया कि क्या असम पुलिस सिंगापुर जाकर जांच करेगी, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इसकी आवश्यकता नहीं है। यह मामला पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (MLAT) के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया कि सिंगापुर को अनुरोध पहले ही भेजा जा चुका है और वहां की पुलिस जो भी सबूत इकट्ठा करेगी, वह भारत के साथ साझा करेगी।
Guwahati news: also read- BCCI one day trophy: हिमाचल की पुरुष अंडर-19 टीम घोषित, वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी में त्रिपुरा से पहला मुकाबला
जांच जारी है
सीआईडी का विशेष जांच दल जुबीन गर्ग की मौत की परिस्थितियों की गहन जांच कर रहा है। इस मामले में रूपकमल कलिता की पेशी से जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।