Sonbhadra News-ऑफिसर्स क्लब ओबरा में ”डांडिया उत्सव ”का भव्य आयोजन

Sonbhadra News-ऑफिसर्स क्लब ओबरा में नवरात्रि के अवसर पर शनिवार रात ”डांडिया उत्सव ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ई आर के अग्रवाल मुख्य महा प्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना , श्रीमती नूतन अग्रवाल अध्यछा वनिता मंडल ओबरा उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथी इंजीनियर आर के अग्रवाल एवं इंजीनियर एस के सिंघल महाप्रबंधक स ताप विद्युत गृह , ई ए के राय एस ई सिविल द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माँ दुर्गा के वन्दना के साथ किया गया,तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम मे बच्चो के द्वारा ग्रुप डांडिया डांस , वनिता मंडल के सदस्यों द्वारा बिभिन्न डांडिया डांस एवं नवरात्री एवं माँ दुर्गा के बारे मे प्रश्न उत्तर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो नें कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया । मुख्य महाप्रबंधक ई आर के अग्रवाल एवं श्रीमती नूतन अग्रवाल अद्यछा वनिता मंड़ल ओबरा का स्वागत वनीता मंडल की सचिव मधुलिका राय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसी क्रम में अन्य सदस्यों द्वारा महाप्रबंधक ई एस के सिंघल व रितु सिंघल उपाध्यचा वनीता मंडल एवं अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

इस कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में वनिता मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल , उपाध्यछा ऋतु सिंघल, सचिव मधूलिका राय , संयुक्त सचिव शशिभा सिंह, कल्चरल टीम हेड मांडवी वर्मा , तथा कार्यकारिणी के सदस्यों अन्नू मिश्रा,पल्लवी गुप्ता, सृष्टि, शिप्रा श्रीवास्तव, आशा जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन मांडवी वर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगो द्वारा विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया गया । कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि ई o आर के अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक ने अपने उदबोधन में डांडिया उत्सव मे प्रतिभाग किए हुए सभी बच्चो व महिलाओ की प्रस्तुति की खूब प्रसंशा की तथा इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किया एवं सबका आभार व्यक्त किया।

Sonbhadra News-Read Also-UP News-दशहरा मेला देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Show More

Related Articles

Back to top button