UP News-मिर्जापुर राज्यमार्ग पर महुवारी गाँव के पास शनिवार की रात दशहरा मेला देखने जा रहे एक युवक की डीसीएम ट्रक की टक्कर से सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कृष्ण मुरारी यादव (38) पुत्र जयकरन यादव निवासी ग्राम कैथा, कौंधियारा, प्रयागराज का रहने वाला अपने ससुराल औद्योगिक क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव आया था। शनिवार की रात बाइक से अपने ससुराल विशम्भरपुर से दशहरा मेला देखने नैनी जा रहा था। अभी वह महुवारी गाँव के पास पहुँचा ही था। इसी बीच पीछे से आ रहे डीसीएम ट्रक के सामने अचानक गिर जाने के बाद ट्रक के रौंदने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही उसके गाँव और ससुराल में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि बाइक चलाते हुए वह अचानक बीच सड़क पर गिर गया। इसके बाद पीछे से आ रही डीसीएम ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डीसीएम को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की ।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला
UP News-Read Also-Tere Ishq Mein: ‘तेरे इश्क में’ का टीज़र सोशल मीडिया पर छाया, बॉलीवुड सितारों ने की जमकर तारीफ