
Tere Ishq Mein: आनंद एल राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने भी टीज़र की जमकर सराहना की है, जिससे फिल्म को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है।
सितारों की प्रतिक्रियाएं:
- अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर निर्देशक आनंद एल राय को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “आनंद एल राय जी को ढेर सारी शुभकामनाएं।” उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
- रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टीज़र बहुत पसंद आया! कृति सेनन और धनुष को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं!”
- हर्षवर्धन राणे ने लिखा, “पिछली बार मुझे ये जलन ‘एनिमल’ ट्रेलर में महसूस हुई थी… टीज़र का आखिरी डायलॉग मेरे दिमाग में चुभ गया।”
टीज़र की लोकप्रियता
रिलीज़ के कुछ ही मिनटों में टीज़र को 25 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं और यह हिंदी भाषा में यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है। ‘तेरे इश्क में’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शन्स ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। पटकथा हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है, जबकि निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। संगीत ए.आर. रहमान का है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
Tere Ishq Mein: also read– Arbaaz Khan becomes father: अरबाज खान की जिंदगी में आई नई रौशनी, शूरा ने बेटी को दिया जन्म
मुख्य कलाकार
धनुष और कृति सेनन की जोड़ी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल भाषाओं में विश्वभर में रिलीज़ होगी। यह टीज़र न सिर्फ फिल्म की झलक देता है, बल्कि दर्शकों को एक भावनात्मक और रोमांचक सफर के लिए तैयार करता है।