
Sonbhadra News-जनपद में सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घुवास में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं लोक कल्याणकारी योजना शिविर का आयोजन कुंज इन्वेंशन ट्रस्ट के सौजन्य से 5 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसके अंतर्गत शिविर में आने वाले समस्त व्यक्तियों का नि:शुल्क नेत्र जांच किया जाएगा एवं उन्हें निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही यदि उन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता होगी तो आगामी दिनों में उनको चिन्हित करते हुए उनका ऑपरेशन भी ट्रस्ट के द्वारा कराया जाएगा।
लोक कल्याणकारी योजना शिविर के माध्यम से सभी लोगों का नि:शुल्क इंस्टेंट पैन कार्ड, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम योगी मानधन कार्ड, श्रमिक पंजीयन तथा आधार संशोधन जैसे कार्य भी नि: शुल्क किए जाएंगे, जिससे कि उन्हें अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सुविधाओं का लाभ आसानी पूर्वक मिल सके।
Sonbhadra News-Sonbhadra News-एमएलसी चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुट जाये: राम निहोर यादव
रिपोर्ट: रवि पाण्डेय