Sonbhadra News-एमएलसी चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ता मजबूती के साथ जुट जाये: राम निहोर यादव

Sonbhadra News-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कृष्ण कुमार बैसवार के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। वही बैठक का संचालन सईद कुरैशी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आप लोग गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों को बताने का काम करें और संगठन को मजबूत करने का काम करें। विधानसभा और स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी की मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम करें और जो फर्जी नाम है उसे कटवाने का काम करें जिससे संगठन अधिक मजबूत हो।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में बढ़ाने का काम करें और संगठन को मजबूत करे ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चारो विधानसभा सीटो को जीता सके।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा और पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक ऐसे नेता हैं जो हर समाज की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार में कोई समाज सुरक्षित नहीं है।

बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, संजय यादव , विजय यादव, जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, मन्नू पाण्डेय, अनिल प्रधान , चौधरी यशवंत सिंह पटेल,जय प्रकाश पाण्डेय,वेदमणी शुक्ला, राम प्यारे सिंह पटेल, लाल बहादुर पाल, रमेश सिंह यादव, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, सरदार पारब्रह्म सिंह, विपिन श्रीवास्तव, कुमारी मंदाकिनी पाण्डेय,
प्रमोद यादव, मनीष त्रिपाठी,कामरान खां के साथ सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Twist in Zubeen Garg’s death: म्यूजिक बैंड सदस्य ने मैनेजर और आयोजक पर जहर देने का आरोप लगाया

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button