
Prayagraj News-नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन छीनने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से छिनी गई चेन, चेन की बिक्री से प्राप्त ₹86,500 नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, नैनी थाना क्षेत्र की एडीए कॉलोनी निवासी रमा सिंह चंदेल बीते सोमवार दोपहर दुर्गा पूजा कार्यक्रम से लौट रही थीं, तभी मोटरसाइकिल सवार दो उचक्के उनके गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर नैनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश में नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को यमुना किनारे बांध रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर उन्होंने गंगा कछार की ओर भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिसमें एक आरोपी राहुल पासी (35) पुत्र रमेश पासी निवासी मुंडेरा बाजार (थाना धूमनगंज) घायल हो गया, जबकि दूसरा अभियुक्त विजय कुमार पासी पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर, थाना पिपरी, जनपद कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल राहुल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सोमवार को एडीए कॉलोनी की महिला से सोने की चेन छीनी थी, जिसे उन्होंने ₹60,000 में बेच दिया था। इसके अलावा 27 सितंबर को महेंद्र नगर (धूमनगंज) में भी एक महिला से चेन छीनने की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की, जिसे उन्होंने ₹72,000 में बेचा था। बरामद नकदी उन्हीं घटनाओं से संबंधित बताई गई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: घनश्याम शुक्ला, प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने विद्युत दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात, दिलाया आर्थिक अनुदान का आश्वास