
Pratapgarh News-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई विद्युत दुर्घटना में मृतक सनी गौतम और विजय कुमार सरोज के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए विधायक एवं उपमुख्य सचेतक विधानसभा सपा डॉ. आर.के. वर्मा ने दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार और समाज दोनों परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने दोनों मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये के आर्थिक अनुदान की प्रक्रिया एमडी पूर्वांचल विद्युत से बात कर तत्काल शुरू कराई और निर्देश दिए कि अनुदान राशि शीघ्र ही पीड़ितों के खातों में भेजी जाए।
इसके अलावा, डॉ. वर्मा ने घोषणा की कि मृतकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष अनुदान, मृतक की पत्नी को योग्यता अनुसार अनुकंपा पर नौकरी, तथा कृषि कार्य हेतु भूमि पट्टे का आश्वासन शासन स्तर से दिलाकर शीघ्र अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार (मोनू पटेल), अनुराग वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल (प्रधान भगवतगंज), सचिन पटेल, सूरज वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra news: एनटीपीसी सिंगरौली परिसर में भक्तिभाव के साथ दशहरा का आयोजन
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़