Agra News-आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा,11 लोग डूबे, दो की मौत, आठ की तलाश जारी

Agra News-खेरागढ़ क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। उटंगन नदी में 11 लोग डूब गए। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक को जीवित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष आठ लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश गोताखोर लगातार कर रहे हैं। गांव कुसियापुर के ग्रामीण बृहस्पतिवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने उटंगन नदी पहुंचे थे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोग गहरे पानी में डूब गए। अचानक हुई इस घटना से मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तीन युवकों को किसी तरह बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि दोपहर में सात से आठ लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। तत्काल गोताखोरों को लगाया गया और अब भी लापता लोगों की तलाश जारी है।
डूबने वालों में ओमपाल पुत्र रमेश चंद (25) और गगन पुत्र माधव सिंह (24) की मौत हो चुकी है। वहीं सचिन पुत्र विष्णु (20) को जीवित बाहर निकाला गया, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

अब भी लापता लोग :-

हरेश पुत्र माधव सिंह (20)

अभिषेक पुत्र कुमार पाल (16)

भगवती पुत्र मुरारी लाल (22)

ओके पुत्र किशन सिंह (16)

सचिन पुत्र रामवीर (16)

सचिन पुत्र अतरा (17)

गजेंद्र पुत्र रेवती (20)

दीपक पुत्र सुक्कन (15)
वहीं थाना न्यू आगरा के नगला तल्फी क्षेत्र में भी यमुना नदी में दो लोगों के डूबने की सूचना है। गोताखोर उनकी तलाश में भी जुटे हुए हैं।

Agra News-Read Also-Sonbhadra – अनपरा परियोजना में धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती

Show More

Related Articles

Back to top button