Sonbhadra – अनपरा परियोजना में धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती

सीजीएम ने गांधी और शास्त्री जी के सीख को अपने जीवन में अनुसरण करने की सलाह दी

Sonbhadra – अनपरा तापीय परियोजना स्थित गांधी उपवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं. जेपी कटियार ,महाप्रबंधक इं मधु मुखरैया,महाप्रबंधक अ एवं ब इं दूधनाथ,महाप्रबंधक (प्रशासन) इं निखिल चतुर्वेदी,महाप्रबंधक द इं प्रशांत त्रिपाठी,समादेष्टा सीआईएसएफ अनपरा इकाई नितिन तोमर,ज्योंतिपुंज महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कटियार ,श्रीमती सुभद्रा यादव,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अमरनाथ बरनवाल एवं अन्य अभियंताओं,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

जयंती कार्यक्रम में अनेक अभियंताओं ने भाषण तथा राष्ट्रीय कविताओं का मंचन किया तथा गांधी जी व शास्त्री जी को उनके द्वारा देश के लिए समर्पण को याद किया।भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं तमाम आन्दोलन का जिक्र करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी से हमें सत्य, अहिंसा एवं सादगी के साथ संघर्ष की सीख लेना चाहिए। इं. कटियार ने आगे कहा कि अनपरा परियोजना का स्थान ऊर्जा क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है हम इस क्षेत्र में बिजली के अलावा मेडिकल, पानी और कई मूलभूत सुविधाएं भी क्षेत्रवासियों को उपलब्ध करा रहें हैं।अंत में उन्होंने बिजली कार्मिकों को कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम मेंडीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल अनपरा के छात्र छात्राओं द्वारा गांधी जी की पसंदीदा रामधुन भी प्रस्तुत किया गया। समारोह में महाप्रबंधक मधु मुखरैया, महाप्रबंधक अ एवं ब इं दूधनाथ,महाप्रबंधक प्रशासन इं. निखिल चतुर्वेदी,महाप्रबंधक द इं प्रशांत त्रिपाठी तथा अधिशासी अभियंता इं. जय नरायण गौतम आदि वक्ताओं ने भी महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन इं. पवन कुमार तिवारी एवं इं. धर्मेन्द्र रामकरन ने किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता इं. चन्द्र विजय, इं अनुराग अस्थाना,इं महेन्द्र सिंह, ,इं संजय सिंह, इं प्रमोद कुमार, इं आशुतोष कुमार गुप्ता, इं वीके सिंह,इं केएस सचान, इं आलोक त्रिपाठी, इं वीके दिनकर,इं एसके रजक,उप महाप्रबंधक(लेखा) एसपी कुशवाहा, अधिशासी अभियंता इं. अदालत वर्मा, इं. मनोज यादव, इं सुभाष चंद्र पटेल,इं भरत यादव, इं बीआर पटेल, इं रामज्ञान सिंह,इं मनोज वर्मा, इं सतीश यादव,इं डीके विकल,इं सुजीत सिंह, इं राम दरस,इं आशुतोष सिंह,इं अरुण कुमार, इं राजीव श्रीवास्तव,इं अनिल यादव, इं शैलेश यादव समेत तमाम अधिकारी,कर्मचारी,स्कूल के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं, सीआईएसएफ के जवान उपस्थित रहे।

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button