
Up News-हत्या समेत लगभग एक दर्जन मुकदमों में शामिल नामी गो हत्यारे को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस के ऊपर की गई फायरिंग के जवाब में उसके पैर में गोली लग गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इसी ने सोरांव के कृपालपुर गांव में गोकशी कर माहौल खराब करने की कोशिश भी की थी।
बुधवार आधी रात को सोरांव पुलिस सरायलाल खातून रिंग रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक पुलिस टीम देख बाइक से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक चला रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम तबरेज पुत्र रकीब निवासी अरइश मोहल्ला सोरांव बताया। जमा तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। इंस्पेक्टर सोरांव केशव वर्मा ने बताया कि पकड़ा गए तबरेज के खिलाफ होलागढ़ थाने में हत्या समेत दो मुकदमे जबकि सोरांव थाने में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है जिनमें गोकशी के मुकदमे भी है। उन्होंने आगे बताया कि तबरेज ने 22 सितंबर की रात अपने साथियों के साथ मिलकर कृपालपुर गांव में गोकशी की घटना को अंजाम देकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। बता दे इस मामले में दो दरोगा और एक सिपाही निलंबित भी हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि तबरेज का एक और भाई जावेद अभी जेल में बंद है।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव