
Sonbhadra news: शारदीय नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में हिंडालको रेनुसागर टाउनशीप में फोनिक्स क्लब रेनुसागर के तत्वावधान में पैराडाइज प्रेक्षागृह में दुर्गा महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित भव्य डांडिया और गरबा महोत्सव ने हजारों जनमानस को उत्साह और उमंग से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दृष्टि महिला मंडल रेनुसागर के कलाकारों द्वारा गणेश बन्दना से हुआ। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये दिशिता महिला मंडल की सदस्याओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ गरबा की शुरुआत की, जिसके बाद पारंपरिक गुजराती पोशाकों में सजी महिलाओं ने तालबद्ध डांडिया रास प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। हिंडालको रेनुसागर के सांस्कृतिक मंच पर एबीआइसी रेनुसागर के बच्चों ने “महिषासुर मर्दिनी” नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को देवी शक्ति की अद्भुत लीला से परिचित कराया। भक्ति, कला और शक्ति का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करती इस नृत्य-नाटिका ने जनमानस को गहराई से प्रभावित किया।वही नन्हे मुन्हे बच्चों एवं बंगाली समुदाय के महिलाओं ने शानदार गरवा नृत्य किया।वही कला प्रेमियों द्वारा प्रस्तुत दुर्गा माता की अदभुत ,अलौकिक, अदृश्य चित्रकला की पेंटिंग देखने को मिली।
हिंडालको प्रबंधन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य नवरात्रि की पारंपरिक गरिमा को बनाए रखते हुए समुदाय में आपसी सहयोग और संस्कृति के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह,दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह,एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह,विभा शैलेश सिंह,संचालन हेड मनीष जैन,रीना जैन एवं हेड एच आर आशीष पांडेय ,निशा पांडेय,विभु पात्रा एवं अरबिन्द सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये यूनिट हेड आर पी सिंह ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम नारी शक्ति, संस्कृति, कला और सामूहिक सहभागिता का एक अद्भुत संगम है।
Sonbhadra news: also read- Irans missile strikes killed: ईरान के जवाबी हमले में 16 इजराइली पायलटों की मौत का दावा, 500 से अधिक मिसाइलें दागी गईं
दृष्टि महिला मंडल की गणेश वंदना से प्रारंभ होकर, बच्चों के रंगारंग नृत्य, डांडिया की थिरकती तालें, बंगाली बहनों की सुंदर प्रस्तुति और अंत में एबीआईसी छात्रों द्वारा महिषासुर मर्दिनी ,जैसी हर एक प्रस्तुति ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारी संस्कृति कितनी समृद्ध और जीवंत है।दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने कहा कि उन सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और आयोजकों को बधाई देती हूँ, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया। आज की शाम ने यह सिद्ध कर दिया कि कला, संगीत और संस्कृति हमें एक सूत्र में बांधते हैं , और यही हमारी असली पहचान है।कार्यक्रम का सफल संचालन दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की सचिव तूलिका श्रीवास्तव ,राहुल त्रिपाठी एवं सलोनी पाल ने संयुक्त रूप से किया।धन्यबाद ज्ञापित विभु पात्रा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में फोनिक्स क्लब के सचिव सुधाकर अन्नामलाई ,श्री श्री दूर्गा पूजा समिति रेनुसागर के सचिव समित मण्डल का सराहनीय सहयोग रहा।