
Mission Shakti: जनपद में मिशन शक्ति के अंतर्गत बभनी थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कालेज में पढ़ने वाली 12 वीं की छात्रा शायरा फातमा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया। यह क्षण शायरा फातमा के लिए एक ऐतिहासिक रहा। इंटर की मेधावी छात्रा शायरा को एक दिन के लिए बभनी का थाना प्रभारी बनाते हुए उसे कमान सौंपी गयी। उसने थाने में पहुंचे फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए महिला कांस्टेबल को निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के नेतृत्व में थाने में हुए कार्यक्रम में छात्रा ने बभनी थाने का भ्रमण कर कार्यालय, अभिलेखों का रखरखाव तथा पुलिस के कार्यों को देखा। इतना ही थाने में एफआईआर किस तरह से दर्ज होता है तथा महिला हेल्प डेस्क को भी देखा। छत्तीसगढ़ बार्डर के महुआदोहर गांव से फरियाद लेकर आई सावित्री देवी तथा पोखरा गांव की महताबुन निशा और चैनपुर निवासी शंभूनाथ की समस्याओं को सुना और महिला कांस्टेबल को प्रार्थना पत्र रजिस्टर में दर्ज करने तथा संबंधित हल्के के सिपाही को जांच कर तत्काल निस्तारण के लिए निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल तथा महिला कांस्टेबल मिथिलेश कुमारी ने विद्यालय से आईं छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन 1930, वीमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन 102, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 तथा एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।शायरा ने लोगों से कहा कि थाने में जो भी फरियादी आते हैं उनकी बातों को गंभीरता से सुनी जानी चाहिए और इसका निस्तारण होना चाहिए।कहा कि सरकार नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए कटिबद्ध है,नारी की सुरक्षा,नारी का सम्मान करना चाहिए।
Mission Shakti: also read– Sonbhadra news: हिन्डाल्को रेनुसागर में दुर्गा महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर थाने के सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव, तेज बहादुर सिंह,हेड मुहर्रिर मनोज मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह,राम आशीष,अशोक सेन, संजीव कुमार, बृजेश कुमार,मनोज गौतम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: रवि पाण्डेय
सोनभद्र