
Sonbhadra news: सूबे की योगी सरकार नारी सुरक्षा , स्वालम्बन व सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति अभियान का पांचवा चरण भले ही नवरात्रि में चला रही हो लेकिन इसका कोई असर जनपद में नाबालिग बालिकाओ की खरीद परोख्त करने वाले गिरोह पर पुलिस का कोई भय नही दिख रहा है। यह मामला नवागत पुलिस अधीक्षक व घोरावल कोतवाली प्रभारी के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है।
मामला घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ हाईस्कूल की एक छात्रा की मां ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को बेटी की सहेली के घरवाले अपहृत कर बेचने की फिराक में थे। यह संयोग अच्छा रहा कि वह लोग अपने मनसूबे में सफल नही हुए और उनके मनसूबे पर पानी फिर गया और उसकी नाबालिग बेटी बाल बाल बच गई।
पीड़ित मां ने बताया कि क्षेत्र के एक विद्यालय में हाईस्कूल में पढ़ाई करने वाली 15 वर्षीय बेटी के साथ 27 सितम्बर को यह घटना घटित हुई जब उसकी सहेली विद्यालय से घर जाते वक्त साथ मे उसे भी अपने घर ले गई। छात्रा अपने घर जब शाम तक नहीं पहुंची तो परिजन उसकी राह देखते देखते उसकी खोज खबर लेने में जुट गए,जो काफी प्रयास के बाद मिली। उसे जब घर लेकर पहुंचे तो उसने आप बीती परिजनों को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना का पूरा क्रम सुनने के बाद छात्रा की मां पुलिस के पास पहुँची।
27 सितम्बर को पीड़ित मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री को स्कूल से पढ़कर घर जाते समय बेटी की सहेली अपने घर पर ले गई थी। बेटी के सहेली के परिजनों ने जहाँ उसको सबसे पहले पानी पिलाया, जिसके बाद वह अपना सुधबुध खो दी और नशे में जैसे हो गई। उसके पहने हुए ड्रेस को उतार कर उसी के सहेली के कपड़े पहना दिये गए। उसके हाथ में घड़ी भी पहना दी गई थी। उसे कार में बैठा कर घोरावल नगर के एक मिठाई की दुकान पर कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। जहाँ कुछ देर बीतने के बाद छात्रा ने किसी नंबर पर फोन करके कुछ बातचीत की। इधर घर पर न पहुंचने से घर वाले परेशान हो गए जो कि विद्यालय पर संपर्क करने लगे थे।
इसी बीच सहेली के घर वालों से बातचीत किया गया तो मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत होने लगा। उनसे ज्यादा पूछताछ करने पर सहेली के घर वाले भी घबराने लगे कि कही मामला प्रकाश में न आ जाए। पुलिस मे जाने का हवाला दिया गया, पुलिस उन तक न पहुंच जाए इससे पहले छात्रा को सहेली की माँ अपने घर ले गई और किसी लड़के से पुलिस के पास भेज दी।
पीड़िता की मां ने पुलिस से बताया कि बेटी को सहेली की मां ने कहा कि जाकर सबसे बता देना कि घरवाले राजस्थान बेचने की तैयारी में है इसलिए वह घर छोड़कर भाग कर सहेली के घर आई। ऐसा नहीं कहोगी तो फंसा देंगे। इस प्रकरण मे पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Sonbhadra news: also read- PM Modi participation: प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को लेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में भाग, जारी करेंगे स्मारक सिक्का और डाक टिकट
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दिया है,जिसकी गम्भीरता पूर्ण तरीके से जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य प्रकाश में आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र