Sonbhadra News: शष्ठी बोधन के साथ हिण्डाल्को रेनुसागर में दुर्गापूजनोत्सव का शुभारंभ

दुर्गा माँ शक्ति, साहस और नारी सम्मान की प्रतीक हैं-आर पी सिंह

Sonbhadra News: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हिण्डाल्को रेनुसागर के आवासीय परिसर में स्थित पैरा डाइज प्रेक्षागृह के प्रांगण में श्री श्री दूर्गा पूजा समिति रेनुसागर द्वारा इस वर्ष भी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पूजन महोत्सव हिण्डाल्को रेनुसागर प्रबन्धन के सहयोग से पूरे भक्तिभाव तथा उल्लास व धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। भव्य पंडाल का निर्माण कोलकाता से आये कुशल कारीगरों द्वारा गया है जिसकी छठा रात में दूधियां रोशनी में तो बस देखते ही बनती है। पण्डाल में आदि शक्ति मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के साथ-साथ लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश एवं कार्तिकेय की भव्य व सुन्दर प्रतिमायें स्थापित की गई हैं।

शष्ठी के अवसर पर मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा के साथ हिण्डाल्को रेनुसागर में दुर्गापूजनोत्सव का आगाज हो गया। हिण्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह,दिशिता महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह, मानव संसाधन प्रभारी आशीष पांडेय, संचालन विभाग के हेड मनीष जैन , सहित वरिष्ठ अधिकारीयों ने फीता काटकर दीप प्रज्वलन करने के पश्चात पूरे श्रद्धा के साथ मां की आरती व पूजन करके दुर्गोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुर्गा माँ शक्ति, साहस और नारी सम्मान की प्रतीक हैं। उनका नौ रूपों में प्रकट होकर अधर्म और असत्य पर विजय प्राप्त करना हमें यह सिखाता है कि जब भी अन्याय और अंधकार फैलता है, तब सत्य और धर्म की विजय निश्चित होती है।
इस आयोजन के माध्यम से हम न केवल माँ के भक्त रूप में एकत्र होते हैं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द, सेवा और समर्पण का संदेश भी देते हैं।एच आर हेड आशीष पांडेय ने कहा कि ऐसे पर्वों से जुड़कर हम अपनी संस्कृति की जड़ों को मजबूत करते हैं। आधुनिकता के इस दौर में यदि हमारी पहचान बनी रहेगी, तो उसका श्रेय इन धार्मिक आयोजनों को भी जाएगा। इसके पूर्ब रेनुसागर परिवार के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया।वही डीईटी इंजीनियरो ने भी जागरूकता का सन्देश देते हुये शानदार गरवा नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री श्री दूर्गा पूजा समिति रेनुसागर के सचिव समित मण्डल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को आशा मण्डल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर विभु पात्रा ,नविंद्र पाठक ,दीपक पांडेय,ललित खुराना , अरविंद सिंह,मनीष सिंह, संदीप यावले ,मृदुल भारद्वाज,बृजेश बर्मा ,फोनिक्स क्लब के सचिव सुधाकर अन्ना मलाई ,सतनाम सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन पी चटोपाध्याय एवं खुशबू ने संयुक्त रूप से किया।

Show More

Related Articles

Back to top button