
Pratapgarh News: सोमवार को सांसद विनोद सोनकर ने प्रयागराज स्थित लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा वाचक देवब्रत महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महाराज के बेटे के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
सांसद ने कहा कि इस दुखद घड़ी में परिवार जिस पीड़ा से गुजर रहा है, उसे शब्दों में बयां करना कठिन है। उन्होंने हादसे में घायल हुए अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस संबंध में जानकारी उदय पाण्डेय एवं मीडिया प्रभारी कुंडा, प्रतापगढ़ भूपेन्द्र पाण्डेय ने दी।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़