
Pratapgarh News- जनसुनवाई व्यवस्था को मजबूत बनाने और आमजन को न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय श्री शिव नारायण बैस भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को धैर्यपूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को उनके निस्तारण हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हर शिकायत का निपटारा निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में किया जाना चाहिए ताकि जनता को त्वरित राहत मिल सके।
जनसुनवाई में आए अधिकतर शिकायतकर्ताओं ने भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, पुलिस से संबंधित लंबित प्रकरण तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न विभिन्न समस्याओं से जुड़ी फरियादें रखीं। एसपी ने मौके पर ही कई शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए और जिन मामलों में विस्तृत जांच आवश्यक थी, उन्हें संबंधित थानों को अग्रसारित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि पुलिस-जन संवाद को बेहतर बनाना ही पुलिसिंग की सफलता है। यदि जनता को यह विश्वास हो जाए कि उनकी समस्याओं का समाधान निष्पक्ष तरीके से होगा, तो पुलिस की छवि और मजबूत होगी।
जनसुनवाई के अंत में शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़