Naini News- जन-मानस को खूब भा रही है सार्वजनिक रामलीला कमेटी की रामकथा

लाइट एंड साउंड के जादुई इफेक्ट में कलाकारों के अभिनय ने जनता का दिल जीता

Naini News- संगम नगरी प्रयागराज के यमुनापार में रामलीला की धूम मची है। इनके बीच में सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट की ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से हो रहे रामकथा के मंचन ने जनता का दिल जीत लिया है। लाइट एंड साउंड सिस्टम के जादुई इफेक्ट के घेरे में कलाकारों के गजब अभिनय से दर्शकों की भीड़ को रामलीला खूब भा रही है। सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट की छ्टे दिन रविवार की रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद थी। केवट प्रसंग, सती अनुसुइया, पंचवटी, सुर्पनखा संवाद, सुवर्ण मृग प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।भगवान श्रीराम के चरणों को गंगा पार करवाने का सौभाग्य केवट को मिला और सती माता ने तपस्विनी अनुसूया से सीता माता का परिचय करवाया।

राम, लक्ष्मण और सीता पंचवटी में निवास करते हैं। राक्षसी शूर्पणखा का मोह, लक्ष्मण द्वारा उसकी नाक काटे जाने पर अपमान में बदल जाता है। सीता माता के आग्रह पर श्रीराम सुवर्ण मृग का शिकार करने जाते हैं। यही घटना रामायण के सबसे निर्णायक मोड़ सीता हरण की भूमिका तैयार करती है।मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, पार्षद पति प्रदीप महरा, ओपी पांडेय को
अध्यक्ष राकेश जयसवाल एवं समिति टीम द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समिति के सम्मानित संरक्षक समिति के पदाधिकारीगण के साथ-साथ शहर एवं नैनी के अनेक सम्मानित लोगों ने हिस्सा लिया।

रिपोर्ट—-घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button