Sonbhadra News-गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़को का डीएमएफ से नवीनीकरण कार्य कराया जाय :सपा सांसद

Sonbhadra News-जनपद मे एनटीपीसी रिहन्द परियोजना द्वारा ग्राम सभा बीजपुर, डोड़हर, सिरसोती, मीटीहीनीया, खैरी गाँवों को पुनर्वासित कर लिया गया। विस्थापितों को पुनर्वास कालोनी बीजपुर, सिरसोती डोड़हर में बसा दिया गया। पुनर्वास कालोनी के देख रेख व रख रखाव की संपुर्ण व्यवस्था एनटीपीसी परियोजना द्वारा पुनः जिर्णोद्वार व नवीनीकरण कराया जाय। इसके साथ ही कोन कचनरवा सड़क व औडी मोड़ -शक्तिनगर मार्ग का कार्य डीएमएफ से कराया जाय। इसको लेकर रविवार को सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पत्र के माध्यम सड़ अवगत कराया और इन सभी कार्यो को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया।

इस दौरान सांसद ने बताया कि जिलाधिकारी से मुलाकात कर विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया है। जिसमे तीनों पुर्नवासित कालोनीयों को बीजपुर डोड़हर, सिरसोती को टीएसी विभाग द्वारा लाईट, नाली, रोड, व झाड़ीयों, की साफ सफाई कि व्यवस्था कराई जाय जैसे अपने परिसर में करवाते है।
डोड़हर ग्राम पंचायत में बने पुनर्वास गेट को करोना काल दिखा कर बन्द किया गया है। जिसको तत्काल जाय।
ग्राम पंचायत बीजपुर पुनर्वास प्रथम में एनटीपीसी द्वारा 2 नग सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जो बन्द व क्षतिग्रस्त हो गया है का नया निर्माण कराया जाय। इसके साथ ही बीजपुर पुनर्वास प्रथम के मध्य के नाले पर 400 मीटर पक्की नाली निर्माण कार्य कराया जाय। वही परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के दोपहिया वाहन शेड निर्माण कराया जाय। सिरसोती पुनर्वास 3 में जल भराव के कारण कई मकानों में जल भराव एवं कई मकान टूट कर गिर गया जिसका समाधान कराया जाय।

इसके साथ ही सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा पत्र प्राप्त हुआ जिस पर जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए संबंधित पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण करने के लिए अवगत कराया गया।

वही सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सोनभद्र जनपद में बकरीहवा से बीजपुर मेन सड़क मार्ग जो पीडब्लूडी से बना है उसका नवीनीकरण डीएमएफ से कराया जाय। वही औड़ी मोड से शक्तिनगर मार्ग जो गड्ढों में तब्दील हो चुकी है का नवीनीकरण कार्य कराया जाय। कोन से कचनरवा मार्ग का नवीनीकरण कराया जाय।

समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि उक्त कार्यों बकरीहवाँ से बीजपुर, औड़ी मोड़ से शक्तिनगर व कोन से कचनरवा को डीएमएफ से कराया जाए जिससे कि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। वही आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों की जिन्दगी को भी बचाया जा सके।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button