
Pratapgarh news: समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित प्राथमिक विद्यालय मिश्रपुर तरौल गुलकइयापुर में समाज कल्याण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से बच्चों के फर्नीचर वितरण का कार्यक्रम विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने विद्यालय के लिए दो कमरे, पुस्तकालय, कम्प्यूटर एवं सोलर लाइट की व्यवस्था करने की घोषण की। समाज कल्याण विभाग की इस अनूठी पहल की जनमानस में बहुत प्रशंसा की गयीऔर आगे आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होकर पठन पाठन को बढ़ावा देगा।
Pratapgarh news: also read- Sonbhadra news: हिंडालको रेनुसागर में ओपन डांडिया में उमड़ा जनसैलाब, उमंग और उल्लास का माहौल
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) डॉ० आकांक्षा दीक्षित ने समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायता प्राप्त शेष अन्य विभागीय विद्यालयों में फर्नीचर आदि की व्यवस्था स्वयं व कर्मचारियों के सहयोग से करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृष्णपाल प्रभारी अध्यापक एवं स०वि०अधिकारी (स०क०) प्रकाश चन्द्र पटेल एवं संजय सिंह पटेल, सचिन पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर लेखाकार मुन्नीलाल सहित विवेक श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, सुनील सिंह, हामिद अली, डॉ० अमर बहादुर सिंह सहित कार्यकम काफी संख्या में महिलाएँ तथा गणमान्य व्यक्ति एवं बच्चों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़