Prayagraj News-कैकेई का राजा दशरथ से वर मांगना,दर्शकों को रुला गया

Prayagraj News-मानस रामलीला समिति नैनी में शनिवार को मंथरा प्रकरण, कैकेयी कोप, राजा दशरथ से वर मांगना, राम वन गमन का मंत्रमुग्ध करने वाला मंचन हुआ। मानस रामलीला समिति के कलाकारों के सहज और स्वाभाविक अभिनय से श्रद्धालु दर्शक आत्म विभोर हो गए थे। कलाकारों के अभिनय प्रतिभा की दर्शक खुलकर मुक्त कंठ से सराहना करते दिखे।

दर्शक दीर्घा जय श्री राम नारे से गूंजता रहा। तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा था। संचालन पार्षद संयोजक मयंक यादव ने किया। मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुशील शुक्ला,अध्यक्ष कांग्रेस पुजैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर प्रतापगढ़, किशोर वार्ष्णेय प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बब्बन दुबे वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, राजेश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, रामलीला समिति के संयोजक मयंक यादव, अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, महामंत्री नयन कुमार कुशवाहा, सुभाष प्रधान, सतीश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नंदू भाई आजाद मीडिया प्रभारी,राजकुमार कुशवाहा, राजेश थापा सुधीर प्रजापति राज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Prayagraj News-Read Also-UP News-अवैध अल्प्राजोलम पाउडर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 250 ग्राम अवैध पाउडर बरामद

Show More

Related Articles

Back to top button