UP News-55 साल की महिला के पेट से निकला 14 किलो का ट्यूमर

UP News-चिकित्सा जगत में औद्योगिक नगरी नैनी ने भी कदम बढ़ा दिए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर और अनुभवी स्टाफ से युक्त पारस हॉस्पिटल में किरन देवी नामक 55 साल की महिला की सफल सर्जरी कर उनके पेट से 14 किलो का ट्यूमर निकाला गया। तीन घंटे तक चली सर्जरी प्रक्रिया में सर्जन डॉ. आशीष पांडेय और पारस हॉस्पिटल की टीम ने सामंजस्य, संतुलन और धैर्य के साथ सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। अस्पताल के निदेशक ओपी पांडेय ने बताया कि उत्तरी लोकपुर नैनी की किरन देवी को गंभीर अवस्था में परिजन ने 22 अगस्त 2025 को रामनगर चौराहा स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया था। समुचित देखरेख के साथ महिला की चिकित्सा प्रारंभ हुई। इसके बाद 8 सितंबर 2025 को उनका ऑपरेशन रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ किया गया। तीन घंटे तक चली शैल्य प्रक्रिया में सर्जन डॉ आशीष पांडेय और उनकी टीम ने महिला के पेट से 14 किलो का ट्यूमर निकाला। रात 11 बजे के बाद महिला को ओटी से स्वस्थ हालत में बेड पर लिटाया गया।

परिजन ने डाॅक्टर और उनकी टीम का आभार जताया और दस दिन बाद 18 सितंबर को महिला को अस्पताल से रिलीज किया गया। वर्तमान में महिला पूरी तरह स्वस्थ और कामकाज में व्यस्त है। पारस हॉस्पिटल के खुलने से गरीब और सामान्य परिवार को अत्याधुनिक इलाज के लिए शहर जाने की मजबूरी और जाम की समस्या से भी निजात मिली है। एडीए कालोनी, गुरुनानक नगर, श्रमिक बस्ती, गंगापुरम् समेत क्षेत्र के ज्यादातर लोगों ने अस्पताल के व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है। वहीं करछना, मेजा, कोरांव, शंकरगढ़ से मरीज इलाज के लिए अस्पताल में आ रहे हैं। मरीजों की देखभाल के लिए ट्रेंड नर्सें, कम्पाउन्डर, अटैंडेंट तथा रिसेप्शनिस्ट स्टाफ तत्परता से जुटे रहते हैं।

रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला

UP News-Read Also-Pratapgarh News-विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने दी श्रद्धांजलि, सूबेदार सुखदेव यादव का अंतिम संस्कार

Show More

Related Articles

Back to top button