Pratapgarh News-#MissionShakti5 अभियान के अंतर्गत अफवाह फैलाने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

Pratapgarh News-नारी सुरक्षा, नारी शक्ति, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत #MissionShakti5 अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं विश्वास अर्जन हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एण्टी रोमियो टीम द्वारा थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं से संवाद स्थापित किया गया।

इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में कुछ लोग लड़ाई-झगडा कर जनपद का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

2.उक्त सूचना पर एण्टी रोमियो टीम थाना बाघराय उ0नि0 अमित द्विवेदी मय हमराह का0 अंशू प्रजापति एवं उ0नि0 मय हमराह उ0नि0 श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह व हस्बुलतलब म030नि0 कीर्ति रमन व उ0नि0 देवी दयाल कश्यप व म0उ0नि0 कीर्ति रमन मय हमराह हे0 का० अतुल त्रिपाठी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर 05 अभियुक्तगण—
1-रमाकान्त कहार पुत्र संगमलाल उम्र करीब 50 वर्ष नि0ग्राम जमलामऊ थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
2.कमला लाल पटेल पुत्र जवाहरलाल पटेल उम्र करीब 50 निवासी मदनपुर रामपुर कोटवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ.।
3.सूरज सरोज पुत्र अमृत सरोज निवासी छेवंगा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ. उम्र करीब 22 वर्ष ।
4.सूरज सरोज पुत्र अशोक सरोज नि०ग्राम सराय नहार थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र 19 वर्ष ।
5.प्रदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बरबन सिंह का पुरवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएसएस(निरोधात्मक कार्यवाही) में आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है ।

पुलिस टीम-
उ0नि0 अमित द्विवेदी मय हमराह का0 अंशू प्रजापति एवं उ0नि0 मय हमराह उ0नि0 श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह व हस्बुलतलब म030नि0 कीर्ति रमन व उ0नि0 देवी दयाल कश्यप व म0उ0नि0 कीर्ति रमन मय हमराह हे0 का० अतुल त्रिपाठी थाना बाघराय,जनपद प्रतापगढ़ ।

प्रतापगढ़ पुलिस मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं विश्वास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-आज दिनांक 27.09.2025 को नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा थाना अंतू क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध मां चन्दिकन धाम का निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button