Prayagraj News-शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Prayagraj News-शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस समारोह के अवसर पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा व अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम अमर शहीद भगत सिंह, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पुलिस गारद द्वारा 21 गन शाट फायर की सलामी, पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगीत तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण गीत, संगीत एवं नाटक का भावपूर्ण मंचन किया गया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अमर शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए कहा कि हम सभी को देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद रखना चाहिए। कहा कि प्रयागराज का हर कोना-कोना अपना एक ऐतिहासिक महत्व रखता है और इतिहास से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें अपने इस धरोहर को सुरक्षित रखना है। हमारी न्यू जेनरेशन अपने देश के वीर बलिदानियों के योगदान के बारे में जाने, इसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना बहुत जरूरी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ें, हमे इसके लिए उन्हें प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने सरदार भगत सिंह के जन्मदिवस पर उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि मैं उन सभी वीर बलिदानियों को भी नमन करता हूं जिन लोगो इन इस देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी है, इसीलिए आज हम सभी लोग उनके बलिदान को याद करते है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था और बहुत ही कम उम्र्र में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम कर देश के लिए मर मिटे, इसीलिए आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश की आजादी में बहुमूल्य योगदानों की बदौलत स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने में हम सभी लोगो का सहयोग जरूरी है, तभी भारत विकसित भारत के लक्ष्य का प्राप्त करेगा। कहा कि जब घर परिवार और समाज मजबूत होगा, तो हमारा देश भी मजबूत होगा।

इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह, सिविल डिफेंस, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक समिति के पदाधिकारीगण, स्कूलो के अध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-UP News-शहीद भगत सिंह जयंती पर शहर को मिलेगी नई सौगात, जॉर्ज टाउन में खुलेगा न्यू अपना ब्लड सेंटर

Show More

Related Articles

Back to top button