Pratapgarh News-प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता – 05 नाजायज पिस्टल, 10 मैगजीन बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Pratapgarh News-पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज के मार्गदर्शन एवं आईजी रेंज प्रयागराज के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के पर्यवेक्षण में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ व क्षेत्राधिकारी रानीगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मान्धाता व स्वाट टीम प्रभारी द्वारा अवैध असलहों की तस्करी करने वाले 01 सक्रिय तस्कर 01- राजाराम पुत्र रामआधार निवासी ग्राम सराय मुरार सिंह, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 05 अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन, 05 अतिरिक्त मैगजीन, एक कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मान्धाता में 121/2025 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजाराम पुत्र रामआधार के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

दिनांक 25.09.2025 को सर्विलांस एवं मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना मान्धाता पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त दबिश देकर थाना मान्धाता क्षेत्रांतर्गत गजेहड़ी पुलिया के पास से एक अभियुक्त राजाराम पुत्र रामआधार निवासी सराय मुरार सिंह थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 05 अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन, 05 अतिरिक्त मैगजीन, एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त ने स्वीकार किया कि ये बरामद (असलहे) पिस्टल अवैध है। मैं पिस्टलों को मुंगेर बिहार से ट्रेन के रास्ते बेचने के लिये यहां पर लाता हूं। आज प्रतापगढ़ आने पर बस से विश्वनाथगंज तक आया था उसके बाद वहां से आटो पकड़ कर कौली तिराहे तक आया और पैदल ही घर जाने के लिये गंजेहड़ी पुलिया पर आकर बैठा ही था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।अभियुक्त अवैध असलहा तस्करी से जुड़ा हुआ है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना मान्धाता पर मुकदमा अपराध संख्या 121/2025 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरणः- 05 अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर 05 अतिरिक्त मैगजीन एक कीपैड़ मोबाइल फोन (ACE कम्पनी, नीला रंग) बरामद

नाजायज पिस्टलों का विवरण –
पहली पिस्टल – स्लाइडर पर“MADE IN GERMANY” व “GERMANY AUTO .32 बोर PISTOL” अंकित .32 बोर ।
दूसरी पिस्टल – स्लाइडर पर“MADE IN GERMANY CALLIBER-7.65 M/M” अंकित .32 बोर ।
तीसरी पिस्टल – सफेद चमकदार रंग, स्लाइडर पर “MADE IN UNITED KING” अंकित .32 बोर।
चौथी पिस्टल – काले रंग की, .32 बोर ।
पांचवी पिस्टल – काले रंग की, .32 बोर ।

आपराधिक इतिहास – राजाराम पुत्र स्व0 राम आधार निवासी ग्राम सराय मुरार सिंह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़

1. मु0अ0स0 50/95 धारा 60 EX ACT थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
2. मु0अ0स0 162/95 धारा 307/506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
3. मु0अ0स0 190/96 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
4. मु0अ0स0 179/98 धारा 41/411 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
5. मु0अ0स0 180/98 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
6. मु0अ0स0 293/98 धारा 302/394/411 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
7. मु0अ0स0 61/2001 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
8. मु0अ0स0 64/2002 धारा 147/302/201/120 बी भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
9. मु0अ0स0 125/2002 धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
10. मु0अ0स0 468/2003 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
11. मु0अ0स0 222/19 धारा 4/5 EXP ACT थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
12. मु0अ0स0 223/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
13. मु0अ0स0 108/98 धारा 41/411 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
14. मु0अ0स0 109/98 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
15. मु0अ0स0 110/98 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
16. मु0अ0स0 271/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़
17. मु0अ0स0 31/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेल बाजार कानपुर नगर
18. मु0अ0स0 129/16 धारा 41/411 भादवि व 3/25/7 आर्म्स एक्ट थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़
19. मु0अ0स0 454/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
20. मु0अ0स0 455/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
21. मु0अ0स0 121/25 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़

गिरफ्तार अभियुक्तः – राजाराम पुत्र रामआधार निवासी ग्राम सराय मुरार सिंह, थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़ उम्र 50 वर्ष

पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह* हे0का0 विसर्जन राम, का0 अनी कुमार चालक हे0का0 रतन लाल त्रिपाठी मय उ0नि0 प्रभात, हे0का0 रविशंकर यादव उ0नि0 अनूप यादव
*स्वाट टीम प्रतापगढ के प्रभारी उ0नि0 अमित कुमार चौरसिया मय हमराह* उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, हे0 का महेंद्र प्रताप, हे0 का धनंजय राय, हे0 का मोहित राज यादव, का जागीर सिंह, का आशुतोष पांडे, का श्रीराम सिंह, का अरविंद दुबे, का राजेंद्र कुमार एवम् सर्विलांस सेल हे0 का पंकज लहरी, का प्रवीण कुमार, का सनोज, चालक हे0का राजेंद्र प्रसाद सिंह
पुरस्कार घोषणा :-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का इनाम घोषित किया गया है।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत
प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button