Prayagraj News-मानस रामलीला समिति नैनी की ओर से आयोजित रामलीला में गुरुवार को परशुराम-लक्ष्मण संवाद बहुत ही रोचक ढंग से कलाकारों ने प्रस्तुत किया। फुलवारी और धनुष यज्ञ के साथ परशुराम-लक्ष्मण संवाद की रोचक प्रस्तुति पर कलाकारों के लिए दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। संचालन संयोजक मयंक यादव ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालमन यादव भारतीय किसान संगठन, अध्यक्ष अजय कुमार, पीलू गुरु सामाजिक कार्यकर्ता ,अजीत यादव अधिवक्ता बार काउंसलिंग उपाध्यक्ष ,अजय श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी यादव सुशील शुक्ला सामाजिक कार्यकर्ता,रामपाल यादव जिला अध्यक्ष ने भगवान की आरती उतार कर पूजा अर्चना किया इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन संयोजक पार्षद मयंक यादव अध्यक्ष धीरेंद्र यादव महामंत्री नयन कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर प्रमुख संरक्षक समर बहादुर सिंह सुभाष केसरवानी सत्य गोपाल यादव पीर मोहम्मद अजहर शिव शंकर दीक्षित,राकेश श्रीवास्तव ,सतीश श्रीवास्तव राज सिंह राजेश थापा सुधीर प्रजापति सुभाष प्रधान राजकुमार कुशवाहा नीरज शर्मा संजय श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला



