
Prayagraj News-दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर नैनी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। नामजद अभियुक्त चंचल विश्वकर्मा पुत्र बासुदेव विश्वकर्मा निवासी ग्राम झिरौहा थाना पनवार जनपद रीवा मध्य प्रदेश को आरटीओ मोड़ नैनी के पास से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि चंचल विश्वकर्मा ने वादिनी मुकदमा पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए व शादी के लिए जोर देने पर पीड़िता को मारापीटा था।नैनी थाना में पीड़िता की तहरीर पर 16 जुलाई 2025 को धारा 376(2)(N)/323 भादवि बनाम चंचल विश्वकर्मा उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्र0नि0 बृजकिशोर गौतम थाना नैनी कमि0 प्रयागराज
2.उ0नि0 मनोज सिंह थाना नैनी कमि0 प्रयागराज
3.हे0का0 सुशील कुमार थाना नैनी कमि0 प्रयागराज
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला