Sonbhadra News-निर्माणाधीन पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,जल्द कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

Sonbhadra News-जनपद में घाघर नदी पर 18 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पटवध पुल का गुरुवार को जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और पुल के अवशेष निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर, भारी वाहनों का आवागमन शुरू कराने का निर्देश दिया।

गुरुवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने घाघर नदी पर 18 करोड़ की लागत से पटवध पुल के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटवध पुल की तकनीकी को बारीकी देखे तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि पुल निर्माण में अभी कार्य कराया जाना है। जिस पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द अधूरे कार्य को पूरा करने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्मित पुल के अवशेष कार्य को पूरा कराते हुए भारी वाहनों के आवागमन को जल्द से जल्द चालू कराया जाये, पुल के अवशेष फिनिसिंग कार्य को गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग कर पूरा किया जाये, जिससे भारी वाहनों का संचालन सफलता पूर्वक किया जा सकें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पुल के अवशेष कार्य को जनवरी 2026 तक हर हाल में पूरा करा दिया जाये, जिससे जल्द से जल्द पुल से भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू किया जा सके।

इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने पुल से आने-जाने वाले रोड का भी निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़क को भी निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूरा कराया जाये। सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री बेहतर गुणवत्ता होने के साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए, जिससे सड़क की मजबूती बनी रहें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें।

Sonbhadra News-Read Also-Prayagraj News-राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्‍तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button