Pratapgarh News-सीडीओ ने मिशन शक्ति फेज-5.0 की तैयारियों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Pratapgarh News-मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ ने दिनांक 22 सितम्बर से मिशन शक्ति अभियान फेज-5 का 30 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारम्भ किया जा चुका है जिसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने, महिलाओं को सशक्त और जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम को सकुशल व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये परियोजना निदेशक डीआरडीए को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो सम्बन्धित विभागों से समन्वयक कर कार्यक्रम की सूचना संकलित करते हुये मुख्यालय व शासन स्तर पर प्रेषित करेगें। परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया जिन विभागों को जो कार्य कराने है उसकी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें।
बैठक में सीडीओ ने बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, युवा कल्याण, राजस्व, महिला कल्याण, परिवहन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जाये और महिलाओं को जागरूक किया जाये। मिशन शक्ति अभियान के तहत जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जाये उसका सोशल मीडिया, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रमीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।

सीडीओ ने सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। विभागों के बीच बेहतर समन्वय से अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान से महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाया जा सकेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत दिए गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, डीसी मनरेगा सन्तोष कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम देव कुमार यादव सहित, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-माँ बेल्हा देवी घाट पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत वृहद स्तर घाट पर सफाई अभियान चलाया गया

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद एवं यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button