
Sonbhadra News-भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के सदस्य अल्ताफ अहमद क़ादरी की शिकायत पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज स्थित मदरसा जियाउल उलूम का आज प्रातः स्थलीय निरीक्षण एवं जांच की गई।
शिकायतकर्ता अल्ताफ अहमद क़ादरी ने अपनी शिकायत में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद पर आरोप लगाया था कि वे मदरसे के नाम पर अवैध रूप से कैलेंडर जारी कर रहे हैं तथा चंदा वसूली हेतु रसीदें कटवा रहे हैं। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित शिकायत पत्र के आधार पर यह जांच की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसे के अभिलेखों एवं गतिविधियों का संज्ञान लिया तथा संबंधित पक्षों से पूछताछ की। जांच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता अल्ताफ क़ादरी, मुस्ताक अहमद, सिराजुद्दीन, बाबत अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
जिला प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक तथ्यों का संकलन किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने किया जागरूक