
Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड एवं मेंबर ऑफ़ एलियांज ग्रुप कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में राग ड्रीम संगठन के द्वारा शिक्षित किया जा रहे कानपुर के स्लम एरिया जूही बस्ती के गरीब बच्चों को लेखन सामग्री का वितरण किया गया l
जिसका पूर्ण रूप से स्पॉन्सरशिप एलियांज ग्रुप कानपुर द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में डॉ. सौरभ भार्गव, सिग्ना ग्रुप कॉलेज, अलायंस क्लब से टप्पू शुक्ला, सुनीता शुक्ला एवं रिंकू भार्गव उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड से कामना सिंह, अर्चना यादव, मनोज कुमार, अंशुमान सिंह, रॉक ड्रीम संगठन की तरफ से मोहम्मद रहमान उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम में सी. पी. सी., माल गोदाम कालोनी, कानपुर रेलवे-स्टेशन के आसपास के सलाम एरिया में जूही बस्ती के कुल 50 गरीब बच्चों को शिक्षित करने हेतु स्काउट गाइड और राग ड्रीम्स के संयुक्त अनुबंध के तत्वावधान में चल रहे वृहद कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ. सौरभ भार्गव, सिग्ना ग्रुप कॉलेज अलायंस क्लब द्वारा बच्चों को मुफ्त कॉपी किताबें, स्टेशनरी सामाग्री बांटी गई, यह कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न किया गयाl
उपरोक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री हिमांशु बडोनी, राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं श्रीमती आयुषी भटनागर वाइस प्रेसिडेंट उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर मध्य रेलवे और डिप्टी सी टी एम श्री आशुतोष सिंह एवं श्रीमती डॉ. अंकिता राजपूत, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी/कानपुर व डीएमओ, श्री ए. के. गुप्ता जी के दिशा-निर्देश से किया गया।