Prayagraj News- पशुपालको को बैफ संस्था द्वारा दी गई जानकारी

Prayagraj News- सैदाबाद प्रयागराज आज बैफ संस्था द्वारा उन्नत अनुवांशिकी परियोजना के अंतर्गत प्रयागराज जिला के भदवाॅ एवं बासुपुर केन्र्द में पंजीकृत पशुपालकों की गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. विकास तिवारी ने की। उन्होंने परियोजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा पशुपालकों को पशु प्रबंधन, रखरखाव एवं बीमारियों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।

डॉ. राधेश्याम (बैफ संस्था) ने पशुपालकों को पशुनिदान केंद्र की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पशुओं के खून, दूध, मूत्र एवं गोबर की जांच द्वारा पशुओं का सटीक निदान एवं उपचार किया जा सकता है।

बैठक के उपरांत बैफ संस्था की ओर से पशुपालकों को पेट के कीड़े की दवा एवं मिनरल मिक्सचर निःशुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. विकास तिवारी, डॉ. राधेश्याम, रणविजय सिंह, सुनिल यादव, अनुराग तिवारी एवं जितेन्र्द मौर्या उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button