Jodhpur News- माननीय प्रधानमंत्री बांसवाडा से वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से 3 उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Jodhpur News-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एवं उदयपुर सिटी-चंडीगढ-उदयपुर सिटी रेलसेवाओं का संचालन प्रारंभ श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने राजस्थान के लिए रेल सेवाओं को उपयोगी बताया एवं मिट्टी से बने कुल्हड़ का रेलवे में उपयोग करने की बात कही|

यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एवं उदयपुर सिटी-चंडीगढ- उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज दिनांक 25.09.2025 को बांसवाडा, राजस्थान से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन स्पेशल रेलसेवाओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री ने आज दिनांक 25.09.25 को बांसवाड़ा, राजस्थान में आयोजित समारोह में 2 वंदे भारत ट्रेन एवं 1 एक्स्प्रेस रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा कहा कि यह रेल सेवाएँ राजस्थान के निवासियों को नए क्षेत्रों से जोड़ने का कार्य करेगी तथा उनके सफ़र को आसान बनाने का कार्य करेगी।

जोधपुर में आयोजित समारोह में श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार, श्री पी पी चौधरी, माननीय सांसद-पाली, श्री राजेन्द्र गहलोत, माननीय सांसद (राज्यसभा), राजस्थान सहित जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।

अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार एवं श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार, श्री पी पी चौधरी, माननीय सांसद-पाली ने वन्दे भारत ट्रेन में बच्चों से बातचीत की एवं नई तकनीक की ट्रेन में यात्रा करने के उत्साह के बारे में जानकारी ली। साथ ही श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट कैब में अत्याधुनिक फ़ीचर्स के लिए इंजीनियरिंग कौशल की प्रशंसा की।

समारोह में श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि जोधपुर से पुणे हैदराबाद चेन्नई और गांधीधाम के लिए प्रतिदिन आवृति वाली रेल सेवाएँ प्रारंभ की गई है जो कि यहाँ के निवासियों की बहुत पुरानी माँग थी इन रेल सेवाओं के संचालन से जोधपुर के निवासियों को व्यापार एवं शिक्षा के लिए बेहतर रेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही है श्री वैष्णव ने कहा कि पाली में शत प्रतिशत मिट्टी से निर्मित कुल्हड़ का उपयोग रेलवे में लिया जाएगा। उन्होंने जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ रेल सेवा के प्रारंभ होने पर राजस्थान के निवासियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार ने श्री अश्विनी वैष्णव का अभिनंदन करते हुए कहा कि विगत 11 वर्षों में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत से कार्य जोधपुर क्षेत्र में किए गए हैं, जिनमें स्टेशन रीडेवलपमेंट और शत प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि श्री अश्विनी वैष्णव मंत्री ने जोधपुर से विभिन्न स्थानों के लिए प्रतिदिन आवर्ती वाली ट्रेनों का संचालन कर क्षेत्र को सौग़ात प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जोधपुर स्टेशन के रीडेवलपमेंट का कार्य लगभग 500 करोड़ की लागत से किया जा रहा है जो कि भविष्य में आमजन के लिए बेहद उपयोगी होगा और यहाँ पर विश्वस्तरीय सुविधाएँ विकसित की जाएगी। साथ ही बताया कि जैसलमेर स्टेशन के रीडेवलपमेंट का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जोधपुर से दूसरी वन्दे भारत के संचालन पर उन्होने श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी जोधपुर के निवासियों को सहयोग मिलता रहेगा।

पी पी चौधरी माननीय सांसद पाली ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत समय में पाली स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को मंज़ूरी करने के लिए मानवीय रेल मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं पाली स्टेशन के रीडेवलपमेंट कार्यों को प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । श्री चौधरी ने पाली क्षेत्र में सभी रेल लाइनों के विद्युतीकरण के लिए भी मानवीय रेल मंत्री की प्रशंसा की।

री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने पाली स्टेशन का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को कार्य निष्पादन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए।

जोधपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन रीडेवलपमेंट कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। श्री वैष्णव ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर स्टेशन को स्थानीय विरासत के अनुरूप अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है एवं कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button