Ayodhya News- राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजित

Ayodhya News-उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा पिलखावा ग्रामसभा में 10 बजे 4 तक विकास खण्ड सोहावल में सी पी एम दीपाली मौर्य की अध्यक्षता में स्वास्थ शिविर जनरल मिनी कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम  प्रधान मनीराम एवं जन समाज इंटर कालेज के प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर  किया। शिविर में कुल 252 लोगों में से 242 लाभार्थियों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया।

इस दौरान एच०आई०वी० परामर्श और परिक्षण, सिफलिस जांच, हेपटाइटिस बी, सी जांच, ब्लड शुगर, बी0 पी0 एवं एस० टी० आई० प्रबंधन, टी० बी० जांच, एवं साधारण बीमारियों से सम्बंधित सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध कराई गई। और लोगों को उपयुक्त सलाह दिया गया। इस अवसर पर एस आई टी परामर्शदाता रमेश कुमार पाण्डेय, एस एस के परामर्शदाता स्वाति श्रीवास्तव, मैनेजर अंगद शर्मा एल टी अनिल यादव, ओ आर डब्लू पंकज शर्मा, अनीता कुमारी, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सी एच ओ, ग्रामप्रधान, आशा, आंगनवाड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण  उपस्थित रहे और इन सबका पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button