
Pratapgarh News-शारदीय नवरात्र में दूसरे दिन देवी भक्तों ने मां ब्रम्हचारिणी के स्वरूप की घरों व मंदिरों में पूजा अर्चना की। पौराणिक देवी धाम इनहन भवानी व सांगीपुर वार्ड के चौहर्जन देवी मंदिर तथा कल्यानपुर की मां काली मंदिर के साथ पाण्डालों में भी दर्शन पूजन को देवी भक्तों का जमावड़ा दिखा। रामपुर बावली में नव दुर्गा पूजा समिति की ओर से देवी आराधना उत्सव का आयोजन किया गया। नल नील रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी एवं कमेटी के संरक्षक डा0 चन्द्रेश सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सुरेश सिंह व प्रधान कमल सिंह रहे। कार्यक्रम का संयोजन व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजू सिंह व धीरेन्द्र मिश्र ने किया।
इस मौके पर समाजसेवी राजेश कुमार सिंह खन्ना, महिपाल सिंह, शिकारी सरोज, प्रदीप कौशल, राजू सोनी, आदित्य सिंह, अभय सिंह, दीवान सिंह, विशाल कश्यप, कोमलचंद्र गुप्ता, पिण्टू, इन्द्रेश आदि रहे। क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर में लक्ष्मणपुर रोड पर श्रीदुर्गा पूजा पाण्डाल में श्रीरामलीला मंचन को लेकर सोमवार की रात श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी दिखी। श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी संजय शुक्ल व दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ल ने मंचन का संयोजन किया। संचालन रत्नाकर तिवारी ने किया। वहीं पाण्डालों में मां दुर्गा प्रतिमाओं की आकर्षक साजसज्जा को देख भी देवी भक्त मगन हैं। लालगंज के हरिहरमंदिरम में भी मां दुर्गा के भव्य श्रृंगार के साथ मां पीताम्बरा व मां विश्वमोहिनी का दर्शन पूजन कर भक्तों ने कल्याण की कामना की।
Pratapgarh News-Read Also-UP News-शिव-सती संवाद, रावण द्वारा शिव स्तुति,तथा दशरथ-श्रवण प्रसंग देकर दर्शक हुये भाव विभोर
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़