
Prayagraj News-केपी इंटर कॉलेज मैदान पर खेली जा रही दो दिवसीय सीके नायडू अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में प्रयागराज ने फतेहपुर को 127 रनों से पराजित किया टॉस जीत कर पहले खेलते हुए प्रयागराज ने बिना विकेट खोए 10 ओवर में 152 रन बनाए सचिन मिश्रा ने ताबड़तोड़ 68 (35 गेंद) आयुष यादव 61 रन (28 गेद) बनाने में सफल रहे जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतापगढ़ की पूरी टीम 8.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 25 रन ही बना सकी । प्रतापगढ़ का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक नहीं पार कर सका। प्रयागराज की ओर से गेंदबाजी में अर्पित यादव ने दो रन खर्च कर पांच विकेट आदित्य यादव ने सात रन खर्च कर दो विकेट सौरव यादव अमृतेश और रितेश पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया
दूसरे सेमीफाइनल मैच में कौशांबी ने फतेहपुर को 40 रनों से पराजित किया
पहले खेलते हुए कौशांबी की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट खोकर 65 रन बनाए टीम की ओर से मोहम्मद आमिर ने 15 , रवि भारतीय ने 20 रनों का योगदान दिया फतेहपुर की ओर से राज वर्मा ने 14 रन खर्च कर दो विकेट , लव सोनकर ,गौरव, अरमान और यश ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर की पूरी टीम 6.1 ओवर में 25 रन पर आउट हो गई या महज इत्तेफाक है कि दोनों सेमीफाइनल मैच में दो टाइम 25 रन बनाने में ही सफल रही।
फाइनल मैच
प्रयागराज में कौशांबी को 39 रनों से पराजित कर लगातार सातवीं बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए प्रयागराज ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 80 रन बनाए। सचिन मिश्रा ने सर्वाधिक 20 अथर्व यादव 17 आयुष यादव 11 रन और हर्षित 17 रन बनाने में सफल रहे कौशांबी की ओर से आवेश ने 15 रन खर्च कर दो विकेट रिशु वर्मा, अभिषेक और रितेश ने एक-एक विकेट अपने नाम किया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौशांबी की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी कौशांबी की ओर से निशांत, रिशु वर्मा और रवि भारतीय ने 10-10 रन बनाए प्रयागराज की ओर से अथर्व यादव ने 11 रन खर्च कर दो विकेट अमृतेश, रितेश, हर्षित और सचिन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया
केपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया प्रतियोगिता का संचालन क्रीडाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने किया प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व खेल सचिव उमेश खरे और मोहम्मद आसिफ ने संयुक्त रूप सेन विजेता टीम प्रयागराज को ट्रॉफी प्रदान किया
दो केएन काटजू इंटर कॉलेज के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर एन द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । अंपायरिंग का दायित्व सचिन यादव और उज्जवल प्रसाद ने निभाया इस अवसर पर अश्विनी यादव सतीश चौरसिया संजय प्रजापति आकाश शर्मा प्रीतेश सोनकर इत्यादि उपस्थित रहे।
सीके नायडू प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न जनपदों से जो प्रतिभागी खिलाड़ी बोर्ड ट्रॉफी या अन्य किसी भी बोर्ड की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने में असमर्थ होने के कारण प्रार्थना पत्र दिए हैं वह दिनांक 24 सितंबर को केपी इंटर कॉलेज में प्रातः 9:00 बजे सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्रीडा अध्यक्ष अजय सिंह यादव को रिपोर्ट करेंगे
खिलाड़ियों के दस्तावेजों का परीक्षण करने के उपरांत ट्रायल और प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर टीम की घोषणा 25 सितंबर को की जाएगी और 26 सितंबर से स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर सायंकाल 3:00 से चयनित खिलाड़ियों का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट कैंप कोच अजय यादव के निर्देशन में संचालित किया जाएगा ।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-10वें आयुर्वेद दिवस पर खुईलन देवी धाम में भव्य स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज