
Sonbhadra news: जनपद में बभनी थाना क्षेत्र के बजिया – जौराही बार्डर के जंगल में हत्या कर फेंके गए शव का मंगलवार को पुलिस खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बजिया- जौराही के जंगल में ले जाकर इसलिए हत्या कर दिया कि श्रीप्रसाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर राम प्यारे से अपना 1700 रुपये बकाया मांगा और नही देने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया,इसके बाद शव को जंगल मे फेंक दिया। इस मामले में श्री प्रसाद और जय प्रकाश को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि 10 सितंबर को श्रीप्रसाद पुत्र सुकाउ अपना बकाया पैसा मांगने के लिए जय प्रकाश पुत्र धन सिंह निवासी धमका टोला सालेनाग को लेकर रामप्यारे निवासी कनवा बरवाटोला के घर गया।रामप्यारे के द्वारा पैसा न दे पाने पर उसे बाइक से बैठाकर ले आये और गला दबाकर श्री प्रसाद ने हत्या कर दिया और जयप्रकाश के साथ उसे बजिया के जंगल में फेंक दिया।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि रामप्यारे के बेटे सूरज के द्वारा दिये गये नामजद तहरीर के आधार पर दोनों को पकड़ कर पूछताछ किया गया तो दोनों ने हत्या करने की बात स्वीकार किया। श्री प्रसाद ने बताया कि बाइक मे बीच में बैठाकर ले गये और गले में लगे गमछे को पीछे से खिंचकर कस दिए और रामप्यारे की मौत हो गई। जिसे मारने के बाद उसे लेजाकर बजिया – जौराही बार्डर के जंगल में फेंक दिया।
Sonbhadra news: also read- Azam Khan statement- आजम खान ने BSP में जाने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया, कहा– “5 साल जेल में रहने के कारण रहा पूरी तरह आउट ऑफ टच
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को जौराही तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र