
UP News-क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में शारदीय नवरात्र पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही।बतातें चलें कि मांडा में सिद्धपीठ मां मांडवी देवी धाम,काली मां मंदिर,मेढुली मैया मंदिर,बाराही देवी मंदिर, बुड्ढी मैया भारतगंज मंदिर पर सुबह से भारी भीड़ रही।माता के जयकारे लगाते रहें। पंडालों में नवरात्रि के प्रथम दिवस मां शैलपुत्री के रुप में पूजी गयी।सुबह से ही पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ गूंजता रहा। शाम को पंडाल स्थापित जगह पर रोशनी से जगमगा रहे थे। पंडित सुनील पांडेय ने बताया कि वर्ष भर में चार नवरात्रि सनातन संस्कृति में होते हैं जिसमें शारदीय नवरात्र का महत्व अत्यधिक होता है और इसमें मूर्ति का स्थापन कर भक्त मां दुर्गा के नव अवतारों की विशेष रूप से पूजा करते हैं।
UP News-Read Also-Pratapgarh News-चोरी के खुलासे को लेकर पूर्व कैप्टन, एस पी को प्रार्थना पत्र दे लगाई गुहार