
UP News-सोमवार को मानस रामलीला समिति द्वारा अभिमन्यु शाखा पार्क में आदर्श रामलीला के कलाकारों साथ भगवान श्री राम जी का मुकुट पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ। मुकुट पूजन कार्यक्रम पंडित सुभाष ओझा ने विधि विधान से किया। कलाकारों द्वारा नारद मोह, रावण जन्म तक प्रतुति किया। मुकुट पूजन कार्यक्रम में फलहारी बाबा आश्रम के महंत श्री राम रतन दास, राजाराम दास, जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर रीता माता , मानस रामलीला समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव धीरू महामंत्री नयन कुमार कुशवाहा, संयोजक मयंक यादव, उपाध्यक्ष राज सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, मंत्री राजकुमार कुशवाहा, संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, शिव शंकर दीक्षित, सुभाष केशरवानी, मोहम्मद अजहर, सत्य गोपाल यादव, जितेंद्र दीक्षित, रोहित शुक्ला, राणा शुक्ला मारुती नन्दन तिवारी, नीरज शर्मा, सुधीर प्रजापति संजय श्रीवास्तव, आदि लोग शामिल रहे।
UP News-Read Also-Sonbhadra News-नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की भक्तो ने की विधि विधान से पूजा अर्चना
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला