
UP News- सोमवार को सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्टद्वारा प्रसिद्ध कर्ण घोड़ा शोभा यात्रारामलीला ग्राउंड से निकलकर पीएसी ग्राउंड, शनिदेव चौराहा, कॉटन मिल, अरैल मोड, शंकर ढाल, नैनी बाजार, हनुमान नगर, मेवालाल बगिया, सब्जी मंडी होते हुए सकुशल संपन्न हुई।
क्षेत्रवासियों ने भगवान राम के दल के दर्शन किए एवं शोभायात्रा को अत्यंत सरहना दिया।प्रसिद्ध शोभा यात्रा की भव्य तैयारियां
एक लंबे अरसे से किया जा रहा था। जिसमें 30 से अधिक सुसज्जित चौकियां ने हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश सिंह, महामंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप केसरवानी, महिला अध्यक्ष शालू चड्ढा, कार्यवाहक आकांक्षा जायसवाल एवं समिति के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों ने व्यवस्था को पूर्ण कर सोभा यात्रा को भव्य रूप दिया एवं बड़ी संख्या मे भक्तो ने यात्रा मे हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष राकेश जायसवाल द्वारा भगवान राम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी का किरदार निभाने वाले कलाकारों को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया।
कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मंचन के लिए प्रसिद्ध डायरेक्टर एवं कलाकारों की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।एवं मंच पर रिहर्सल हो गया है।
भव्य शोभा यात्रा में मुख्य रूप से हरिकिशन तिवारी, मनोज सिंह , रवि किरण सिंह, गुड्डू वर्मा गुड्डू गुडविल, आचार्य नंदलाल पांडे, पार्षद पवन यादव, विनोद यादव , लक्ष्मीकांत तिवारी , ओम प्रकाश मिश्रा , दिनेश सिंह , जय किशन तिवारी , रत्नेश कुशवाहा , शिव तिवारी, अभिषेक पांडे , संजय केसरवानी , कुश प्रसाद, पंडित आनंद शर्मा , धर्मराज पटेल आदि ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला
UP News-Read Also-Sonbhadra News-शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर ईओ अपर्णा मिश्रा ने किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए कड़े निर्देश