
Bigg Boss 19 Elimination: विवादों से घिरे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में इस हफ्ते एक चौंकाने वाला मोड़ देखने को मिला। जहां एक ओर दर्शकों को एक और एलिमिनेशन की उम्मीद थी, वहीं शो ने एक बड़ा सरप्राइज दिया। बिग बॉस 19 की शुरुआत में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। इनमें सिंगर्स, एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं। शहनाज गिल के भाई शहबाज बडेशा की एंट्री ने खासा ध्यान खींचा। पिछले हफ्ते नगमा मिराजकर और नतालिया को एलिमिनेट किया गया था।
नॉमिनेशन में शामिल हुए ये चेहरे
बीते हफ्ते बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन डिस्कस करने की वजह से नॉमिनेट कर दिया था। बाद में सिर्फ बसीर अली, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और प्रणित मोरे ही नॉमिनेटेड रहे। वीकेंड का वार में किसी एक का बाहर जाना तय था।नेहल चुडासमा को चौथे हफ्ते में शो से बाहर कर दिया गया। उनके नाम की घोषणा होते ही उनके करीबी दोस्त भावुक हो गए। उन्होंने बसीर अली और फरहाना भट्ट को गले लगाकर विदाई ली। लेकिन असल में यह एक फेक एविक्शन था।
नेहल को मिला दूसरा मौका, पहुंचीं सीक्रेट रूम
सलमान खान ने खुलासा किया कि नेहल को फरहाना भट्ट की तरह सीक्रेट रूम में रखा गया है। घरवाले इस बात से पूरी तरह अनजान हैं। नेहल को शो में दूसरा मौका दिया गया है, जिससे आगे आने वाले एपिसोड्स में बड़ा धमाका हो सकता है। नेहल के जाते ही अमाल मलिक ने जीशान से बसीर और फरहाना के रिश्ते पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों जल्द ही अलग हो जाएंगे। यह बात सीक्रेट रूम में बैठी नेहल ने सुनी और हैरान रह गईं।
Bigg Boss 19 Elimination: also read- Pratapgarh News-मिशन शक्ति 5.0 का आगाज़, महिला शक्ति का दमखम दिखाने उतरीं महिला आरक्षियाँ!!
नेहल की वापसी से मचेगा हंगामा?
फरहाना भट्ट जब सीक्रेट रूम से बाहर आई थीं, तो उन्होंने घर में खूब हंगामा किया था। अब नेहल चुडासमा की वापसी पर घरवालों की सच्चाई सामने आएगी। देखना दिलचस्प होगा कि नेहल कैसे रिएक्ट करती हैं।