
Pratapgarh News-महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रारम्भ किए गए मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत रविवार 21 सितंबर को प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनी। पुलिस लाइन परिसर से निकली इस रैली में महिला आरक्षियों ने बाइक रैली निकालकर अपने साहस और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। साथ ही पीआरवी की गाड़ियाँ भी रैली में शामिल हुईं। महिला आरक्षियों के दमदार अंदाज़ ने “नारी शक्ति–राष्ट्र की शक्ति” के नारे को चरितार्थ किया। रैली के दौरान बेटियों की सुरक्षा और सम्मान का संकल्प लेते हुए महिला आरक्षियों ने सड़क पर शक्ति और स्वाभिमान का संदेश दिया। पुलिस लाइन का वातावरण देशभक्ति और महिला सशक्तिकरण के नारों से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर लगातार फोकस रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि “नारी शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है।” वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल, सीओ सिटी प्रशांत राज, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह तथा सीओ सदर करिश्मा गुप्ता भी उपस्थित रहे और महिला आरक्षियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतापगढ़ की यह भव्य बाइक रैली मिशन शक्ति अभियान को नया आयाम देती नजर आई। नारी शक्ति का यह प्रदर्शन जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित होगा।
Pratapgarh News-Read Also-Shahrukh during the shooting-‘किंग’ की शूटिंग में शाहरुख के साथ नजर आईं दीपिका
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़