
Pratapgarh News-सदर विधानसभा क्षेत्र के मंगरौरा विकासखंड अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर कोहंडौर से चंदौका तक की सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस बदहाल सड़क की स्थिति को लेकर दर्जनों ग्रामसभा वासियों के बुलावे पर पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने रविवार को बैठक को संबोधित किया।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि प्रतापगढ़ आरईएस विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से यह सड़क वर्ष 2017 में बनाई गई थी, जिसका उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री ने किया था। आठ वर्षों में दो बार पैचअप कार्य भी हो चुका है, लेकिन आज इसकी हालत दयनीय है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर स्थित रामापुर रेलवे फाटक पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। फाटक बंद होने पर घंटों तक लोगों को परेशान रहना पड़ता है। सड़क की दुर्दशा से क्षमा का पूर्व, धन्नीपुर, शिवपुर, लौली पोख्ताखाम, सराय शंकर, पूरे मनिकंठ, कांधरपुर, मलाक और चंदौका सहित सैकड़ों गांव प्रभावित हो रहे हैं। आए दिन राहगीर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं, वहीं बारिश के दिनों में जलभराव से स्कूली बच्चों की जान पर भी खतरा मंडराता है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रेलवे विभाग के डीआरएम और जिलाधिकारी से मुलाकात कर सड़क निर्माण एवं फ्लाईओवर की मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राधेश्याम सरोज, जिला प्रवक्ता डॉ. प्रहलाद तिवारी, अखिलेश वर्मा, सूबेदार यादव, सचिन सरोज, भवानी शंकर दूबे (जिला महासचिव, सेवादल), सुरेश कुमार सरोज (जिला अध्यक्ष, अनुसूचित जाति विभाग), अभिषेक तिवारी, राममनोहर तिवारी, बबलू शर्मा, राजकुमार, राजदेव गुप्ता, श्यामशंकर वर्मा, अशोक कुमार दुबे, संतराम, रामहित, दिनेश वर्मा, मंजुल कुमार वर्मा, बच्चन, राममिलन, सज्जन लाल, रविंद्र कुमार, अशोक मौर्य, मनजीत वर्मा, नीरज पाल, पिंटू पांडे, महेंद्र तिवारी, शिवप्रकाश दुबे, हेमंत तिवारी, शशांक तिवारी, सुजीत तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं कंट्रोल रूम इंचार्ज वेदांत तिवारी ने कहा कि संगठन सड़क और जनहित की समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करेगा।
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-रानीगंज विधानसभा सीट से विधायक एवं सपा के उप सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा रविवार को पूर्व प्रमुख स्व. श्रीनाथ पटेल की स्मृति में आयोजित मेला एवं दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़