Pratapgarh News-लालगंज में समाधान दिवस: 137 शिकायतों में 13 का निस्तारण

Pratapgarh News-लालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय और एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। कुल 137 प्रार्थना पत्रों में से अधिकारियों ने 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया।

शिकायतों में राजस्व विभाग की 71, पुलिस विभाग की 29, विकास की 8, समाज कल्याण की 5, विद्युत विभाग की 5, आपूर्ति विभाग की 14 और अन्य विभागों की 7 शिकायतें शामिल थीं।

एएसपी संजय राय ने कहा कि जमीनी विवादों के मामलों में पुलिसकर्मियों को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराना होगा।
एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर कई राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को फटकार लगाई।

इस मौके पर सीओ आशुतोष मिश्र, नायब तहसीलदार पंकज कुमार, ईओ इंद्र प्रताप, पूर्ति निरीक्षक अमित शुक्ला और सीडीपीओ उदय मिश्र भी उपस्थित रहे।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-तुलसीसदन में सेवा पखवाड़ा-2025 की प्रदर्शनी का चौथा दिन

रिपोर्ट: उमेश पांडेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button