
Pratapgarh News-सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत तुलसीसदन (हादीहाल) परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ द्वारा लगाई गई 15 दिवसीय प्रदर्शनी का चौथे दिन विभिन्न विभागों, संगठनों और जनसामान्य ने अवलोकन किया।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाओं, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों और अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी देखी और अपने विचार रखे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष रामलखन सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। अन्य पदाधिकारियों व उपस्थित जनसामान्य ने भी प्रदर्शनी की सराहना की।
ज्ञातव्य है कि यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जहां लोग विभिन्न विकास योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra news: अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की अधिवक्ताओं ने किया मांग
रिपोर्ट: उमेश पांडेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़



